वृंदावन की है लीला न्यारी  जहाँ रहते है बांके बिहारी |

वृंदावन की है लीला न्यारी जहाँ रहते है बांके बिहारी |



वृंदावन की है लीला न्यारी
जहाँ रहते है बांके बिहारी |

वृंदावन की कुञ्ज गलिन में
कान्हा मिलेगे हर एक गली में
नन्द बाबा के कुंवर हजारी ||1||

वृंदावन की क्र परिक्रमा
प्रभु जी मैं सोने को खम्मा
अब चरणों में जाये बलिहारी ||२||

जमुना जी की निर्मल धारा
राधा नाम लगे मोहे प्यारा
जहाँ उम्र गुजर जाये सारी ||३||

 जो कुञ्ज की करे नित्य सेवा
पाये राधे नाम की नित्य मेवा
श्री राधे की छवि अति प्यारी ||४||

आओ सब मिल श्याम मनावे
राधे राधे निश दिन गावे
ओ मेरी बाहँ पकड़ गिरधारी ||५||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: