मेरी जिन्दगी को समभालो कनहैया

मेरी जिन्दगी को समभालो कनहैया




मेरी जिन्दगी को समभालो कनहैया
तुम्हारी ये नैया तुम ही हो खैवया ।

ना दूजा कोई जो किनारे लगाये
भँवर दिख रहे है कही फस ना जाऐ ।
सभी संकटो से तुमही हो बचैया ||1||

तुम्हारे भरोसे ही जिसकी हो नैया
कभी आज तक तो खाया ना धोखा
चले आओ अब तो बिगडी बनैया ||2||

तुम ही मेरे रक्षक तुम ही देवता हो
मै तो कहूँ तुम ही माता पिता हो ।
तुम ही से है यारी तुम ही मेरे भैया ।|3||


''जय श्री राधे कृष्णा ''

 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: