तेरा नाम लेते ही निकल जाये दम मेरा

तेरा नाम लेते ही निकल जाये दम मेरा





तेरा नाम लेते ही निकल जाये दम मेरा
तुम्हारे चरणों से न होवे प्यार कम मेरा,

तुम्हे चाहूँ तुम्हारे चाहने वालो को भी चाहूँ
तेरे दासो की सेवा में हो जीवन बसर मेरा ||1||

कहीं मथुरा कहीं गोकुल कहीं नन्द गाँव बरसाना
रहे जहा भी ये दास बस निज सेवा में लगाना ||2||

अब तो तेरा नाम लेते ही बीते सांझ-सवेरा
तेरी बृज की गलियों में ही निकल जाये दम मेरा ||3||


''जय श्री राधे कृष्णा ''
~~

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: