
मै तो जपु सदा तेरा नाम
दयालु दया करो
कृपालु कृपा करो |
द्वार खडा है भक्त तुम्हारे
अप्नी दया का खोलो द्वार
पुरण हो सब काम ||1||
भजन कीर्तन गाउ मै तेरा
नित उठ नाम लेउ मै तेरा
शिव शिव शंकर ||2||
साधु सन्त की संगति देना
अपने नाम की रंगति देना
दास बनालो भोलेनाथ ||3||
मेरी मन की ज्योती जगा दो
मुझ्को अपना रूप दिखा दो
पहुचाँ दो कैलाश धाम ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
~~
0 Comments: