
कभी तो हमारी गली आओ श्याम
हमें भी मुरलिया सुनाओ श्याम
गोकुल के ग्वाले तुमको बुलाते
सखियाँ कहे ना श्याम काहे अब आते
फिर आके गैयाँ चराओ श्याम ||1||
सूना है ब्रिज सारा गोकुल उदास है
बरसाना रोता है मथुरा निराश है
एक झलक आके दिखाओ श्याम ||2||
चारों तरफ दुःख फिर से बढ़ा है
भक्तों पे अन्याय होता बड़ा है
भक्तों के संकट मिटाओ श्याम ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: