
ओ मनमोहन मुरली वाले मै हू तेरी दासी तुझे मै याद करू
याद करू तुझे याद करू पल पल क्षण क्षण याद करू
सूरत तेरी सांवरी ओर छलिया तेरा नाम है
तू दिल कि है चोरी करता ये ही तेरा काम है
जिसके दिल में तू बस जाये भूले ना तेरा नाम ||1||
केवल तेरे नाम से ही जग सारा तर जाता है
नाम बिना जो जीव रहे वो जीव बहुत दुःख पाता है
नाम तेरा ये जो भी ध्याये रखना तू उसका ध्यान ||2||
नींद ना आये रातों को अब दिन में चैन ना आये मुझे
खोकर तेरी बंसी धुन में याद करू मै हर पल तुझे
कैसा जादू डाला तूने सुधबुध दी बिसराय ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
~~
0 Comments: