निर्मल मन से, सजल नयन से, माँगू यही वरदान

निर्मल मन से, सजल नयन से, माँगू यही वरदान



निर्मल मन से, सजल नयन से, माँगू यही वरदान
इन अँखियो से दूर न होना, मेरे प्रियतम श्याम
हे! प्यारे श्यामसुन्दरहे मेरे गोविन्द
नयनों से दूर न होना, न होना मेरे श्याम प्यारे

जग से हारा, बालक तुम्हारा
तेरी शरण में पड़ा है बिचारा.
दया की नजर अब करो न, करो न, मेरे श्याम प्यारे.||1||

आस दरश की कब से लगी है
बड़ी छोटी सी मेरी जिंदगी है
टूट न जाये खिलौना, खिलौना, मेरे श्याम प्यारे||2||

पाप किया है, मैंने भारी
फिर भी सुध प्रभु ले लो हमारी
गलती को मेरी गिनो न, गिनो न, मेरे श्याम प्यारे ||3||

दर्शन तेरा, पाकर रहेंगे
दिल की व्यथाये सारी, तुझसे कहेंगे
बालक की अरज सुनो न, सुनो न, मेरे श्याम प्यारे ||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
~~

.

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: