राधा हो गई दीवानी रे श्याम तेरी मुरली की

राधा हो गई दीवानी रे श्याम तेरी मुरली की



राधा हो गई दीवानी रे श्याम तेरी मुरली की
श्याम तेरी बंसी की श्याम तेरी मुरली की .|
कान्हा जब बंसी बजावे 
राधा दौड़ी दौड़ी आवे
सारी दुनिया दीवानी रे ||1||
बंसी की धुन पर सगळी गाए
दूध दुधाकर ये सब दुहे
सारी गईया दीवानी रे..||2|\
वृन्दावन में रास रचाए
सब सखियों संग मौज उडाए
सारी सखियाँ दीवानी रे  ||3||
बंसी सुन ग्वाले भी झूमें
धरती झूमें अम्बर झूमें
सारी सृष्टि दीवानी रे ||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: