आज मेंहदी रची है नाम श्याम की

आज मेंहदी रची है नाम श्याम की



आज मेंहदी रची है नाम श्याम की
देखो श्यामा रंगी है रंग श्याम की |

माथे बेन्दी लगी है रंग श्याम की
मांग सेंदुर सजा है रंग श्याम का,
हाथ चूडी सजी है रंग श्याम की ||1||

गले कंठी सोहे है नाम श्याम के
कानो कुँडल सोहे है नाम श्याम के
पैरो नूपुर सजे है नाम श्याम के ||2||

आज गोकुल सजा है नाम श्याम के
आज मथुरा सजी है रंग श्याम की
आज सब भक्तन रंगे है नाम श्याम के
देखो मै भी रंगी हूँ रंग श्याम की ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
~~

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: