मो से रूठ गए री घनश्याम , बता दो उन्हें कैसे मनाऊं-२

मो से रूठ गए री घनश्याम , बता दो उन्हें कैसे मनाऊं-२



मोसे रूठ गए री घनश्याम , बता दो उन्हें कैसे मनाऊं-२
मोहे सूझे ना कुछ हाय राम, बता दो उन्हें कैसे मनाऊं -2

ना उनकी वंशी मोहे पुकारे
ना उनके नैना मोहे निहारें
श्याम मिलन की आशा लेकर छोड़ धाई रे सब काम ||1||


रास में मोहे साथ ना लेवें
हाथ में मेरे हाथ ना देवें
दिल मेरा बैठा जाता है, क्या होगा रे अंजाम ||2||

मुझसे कुछ भी बात करें ना
नयनों से भी घात करें ना
सूना सूना जग लगता है,पीर, ना जाने रे घनश्याम ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: