मेरे बाँके-बिहारी नन्दलाल,न करियो इतना श्रंगार

मेरे बाँके-बिहारी नन्दलाल,न करियो इतना श्रंगार



मेरे बाँके-बिहारी नन्दलाल,
न करियो इतना श्रंगार 
नजर तोहे लग जाएगी|




तोरे माथे पे सोहे चन्दन लाल ,
उपर से गल बैजन्ती माल ||1||

तोरे गोरे -गुलाबी गाल,
उपर से घूँघर वारे बाल.||2||

तोरे कारे-कारे मतवारे नैना ,
उपर से मीठी वारी मुस्कान ||3||

तोरे प्यारे-प्यारे लागे बोल,
उपर से ये मतवारी चाल .||4||

तोरा प्यारा लागे पीला -पटका ,
मेरा तो मन वहीं है अटका .||5||

मोहे प्यारी लागे मुरली धुन ,
मैनें तो खो दी है सुध-बुध ||6||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: