अरे कान्हा हम तो लुट गये तेरे प्यार में
published on 12 September
leave a reply
अरे कान्हा हम तो लुट गये तेरे प्यार में
जाने ना जाने ना तुझको खबर कब होगी|
चन्दा भी देखा तारे भी देखे देखा सूरज बरसों
जब से मैंने तुमको देखा मन में फूली सरसों||1||
सूरत तेरी बड़ी है प्यारी अखियाँ हैं मतवाली
नज़र उतारूँ तेरी गिरधर जाऊँ वारी वारी ||2||
तेरा रूप है सबसे न्यारा तू सबका रखवाला
सबको नाच नचावे कान्हा कैसा भोला भाला ||3||
जब से मैंने तुमको देखा छूट गयी मनमानी
साँस साँस में नाम रटूँ तेरा हो गई मैं दीवानी ||4||
मेरे दिलबर मेरे रहबर साथ सदा मेरे रहना
दूर न होना हमसे जोगी ऐसा तुमसे कहना ||5||
तन मन में बस जाओ मोहन यह है मेरी मर्जी
इसको मेरा भाव समझ लो या समझो खुदगर्जी ||6||
तुम ही तुम हो मेरे दिल में और कोई न रहता
मेरी साँसों की सरगम में तेरा नाम है रहता||7||
तेरे प्रेम में मैं बह जाऊँ मूरत मनवा बसाऊँ
तेरा सुमिरन करके कान्हा भव सागर तर जाऊँ ||8||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: