तुम पास पास रहना तुम साथ साथ रहना

तुम पास पास रहना तुम साथ साथ रहना



तुम पास पास रहना तुम साथ साथ रहना
राही नया नया हूँ हमराही बन के रहना

राहें हैं टेढ़ी टेढ़ी गलियाँ बढ़ी अँधेरी
न कोई आशना है न कोई दुनिया मेरी
दिल के करीब करीब रहना बन के हबीब रहना||1||


जीवन के इस सफ़र में भूली हुई डगर में
अटक न जाऊं माया के इस नगर में
तुम यार बन के रहना गुम्खार बन के रहना ||2||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
~~

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: