मोहन मोहिनी मूरत मुझे, दिखाकर मुझसे दूर ना जामनोहारिणी मुरली मधुर

मोहन मोहिनी मूरत मुझे, दिखाकर मुझसे दूर ना जामनोहारिणी मुरली मधुर



मोहन मोहिनी मूरत मुझे,
 दिखाकर मुझसे दूर ना जा
मनोहारिणी मुरली मधुर ,
सुनाकर मुझसे दूर ना जा

तड़पता मुझको यूँ ना छोड़
मुखडा मुझसे यूँ ना मोड़
नाता मुझसे यूँ ना तोड़
हाथ रही तेरे आगे जोड़
मनभावन मधुकर मन मेरा ,
 चुरा कर मुझसे दूर ना जा ||1||


मन में मुझे बसा लो तुम
जग से मुझे छुडा लो तुम
अपने गले नहीं तो नाथ
अपनी शरण लगा लो तुम
मनमोहन मतवाली मुझे,
 बना कर मुझसे दूर ना जा ||2||

जनम जनम की दासी हूँ,
प्रेम -सुधा की प्यासी हूँ
मीरा-सी तो मान ले मोहन
बेशक ना राधा-सी हूँ
माधव मेरी मंजिल मुझे ,
 दिखाकर मुझसे दूर ना जा ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
~~

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: