कभी न भूलूँ श्याम को चाहे दुनियाँ मुझे भुलाये

कभी न भूलूँ श्याम को चाहे दुनियाँ मुझे भुलाये



कभी न भूलूँ श्याम को चाहे दुनियाँ मुझे भुलाये
अर्पण सब उस नाम को जो भव से पार लगाये |

सहज भाव से भजूँ हरि को तजूँ जगत से नेह
कोई अपना है नहीं सगी न अपनी देह 
सब कुछ दिया है श्याम ने अब वो ही प्रीत जगाये ||1||


सच्चे तुम मेरे मीत हो तुम ही पालनहार
इस जग में है कुछ नहीं झूठे सब व्यवहार
चिरसंगी मेरा श्याम है वो ही साथ निभाये ||2||

तुम्ही मेरे दाता हो तुम्ही खिवैया और कहीं क्यूँ जाऊँ
चरणों में तुम्हारे ही मथुरा काशी मैं तुमको शीश झुकाऊं
तुम्हारे दर्शन पाकर मोहन मेरा जन्म मरण मिट जाये ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
~~

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: