श्रीकृष्ण गोविन्द गोपाल गाते चलो अपनी मुक्ति का मारग बनाते चलो

श्रीकृष्ण गोविन्द गोपाल गाते चलो अपनी मुक्ति का मारग बनाते चलो



श्री कृष्ण गोविन्द गोपाल गाते चलो
अपनी मुक्ति का मारग बनाते चलो ।।

काम करते रहो नाम जपते रहो,
पाप करने से हर दम डरते रहो ,
नाम धन का खजाना बढ़ाते चलो ।।1||

लोग कहते है श्रीघनश्याम आते नहीं,
द्रोपदी की तरह से बुलाते रहो,
टेर गज की तरह से लगाते चलो ।।2||

लोग कहते है भगवान खाते नहीं,
शबरी की तरह से खिलाते नहीं,
शाक जेसे विदूर घर खिलाते चलो ।।3||

सुख में भूलो नही दुःख में रोवो नही,
अपने दिल से प्रभु को बिसारो नहीं,
माया जालों से दिल को हटाते चलो ।।4||

दया आवेगी उनको कभी ना कभी,
नाथ देंगे दर्शन कभी ना कभी,
यही विश्वास दिल में जमाते चलो ।।5||

सुनते आये अनोखा के वे नाथ है,
अपने भक्तों के रहते सदा पास है,
मन के विषयों से मन को हटाते चलो ।।6||


''जय श्री राधे कृष्णा ''
~~

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: