गोपाल तेरी पूजा हम से न बनी रे नंदलाला तेरी पूजा हम से न बनी रे

गोपाल तेरी पूजा हम से न बनी रे नंदलाला तेरी पूजा हम से न बनी रे








गोपाल तेरी पूजा हम से न बनी रे
नंदलाला तेरी पूजा हम से न बनी रे
हम से न बनी रे हम से न बनी रे ||

कहा पाऊ सरयू मै कहा पाऊ गंगा
कहा पाऊ यमुना अमृत से भरी रे ||1||

कहा पाऊ मोर मुकुट कहा पाऊ पताका
 कहा पाऊ लकुटी हिरो से जड़ी रे ||2||

कहा पाऊ चन्दन मै.कहा पाऊ तुलसी
कहा पाऊ डलिया फूलो से भरी रे ||3||

कहा पाऊ माखन.मै कहा पाऊ मिश्री
कहा पाऊ मटकी माखन से भरी रे ||4||

.मैंने सुना है तुम भक्ति से मिलते हो
कहा पाऊ भक्ति मै भाव भरी रे ||5||


''जय श्री राधे कृष्णा ''
~~

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: