तेरे नैना बड़े रसीले मोटे मोटे बड़ी कटीले,

तेरे नैना बड़े रसीले मोटे मोटे बड़ी कटीले,



तेरे नैना बड़े रसीले मोटे मोटे बड़ी कटीले,
तेनू नजर नहीँ लगजावे मेरे श्याम,
मेरा साँवरा सलोना घनश्याम ||

सच्चे आशिक को तड़पाना यह तो अच्छी बात नहीँ है,
ये भी मैँने माना मेरे जैसे और कईँ हैँ,
मैँ तो गली गली मेँ हो गई बदनाम ||1||

पहले प्रीत लगाके कान्हा अब करते होशियारी,
तेरी प्रीत आके कान्हा छोड़ी दुनिया सारी,
मै तो सारे शहर मेँ गाती तेरो नाम ||2||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
~~

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: