
देखो तो ओ घनश्याम ,हाँ श्याम,
तेरी याद में नयना बरस रहे
ओ मेरे रसिया ओ मेरे -छलिया
देखो तो तेरी याद में नयना बरस रहे |
तेरी याद बहुत ही सतावे है
मेरे नयना भर -२ आवे है
मुझे और नहीं कोई काम ,हाँ काम ||1||
हे श्याम तेरी मैं दीवानी हूँ
दीवानी हूँ मस्तानी हूँ
तुझे याद करूँ आठो याम ,हाँ श्याम ||2||
कल परसों की कहके गए
बरस कई है बीत गए
हुई मैं तो तेरी गुलाम, हाँ गुलाम ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: