मेरी डाली रे मटुकिया फोड़ जसोदा तेरे लाला ने

मेरी डाली रे मटुकिया फोड़ जसोदा तेरे लाला ने



मेरी डाली रे मटुकिया फोड़ जसोदा तेरे लाला ने |

रोकी राह करी बरजोरी मटकी मेरी फोड़ी
मेरी उंगली रे,मेरी उंगली री दई है मरोड़ ||1||

सिर पर मेरे दधि की मटकी चुनर मेरी झटकी
मोकु डारी रे, मोकु डारी रे पकड़ झकझोर ||2||

बैठो श्याम कदम की छैया पकड़ी मेरी बैयां
मेरी चूड़ी रे, मेरी चूड़ी रे दई जाने तोड़ ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

Related Posts

0 Comments: