
हम तो दिवाने तेरे हम तो दिवाने तेरे .
published on 15 September
leave a reply
हम तो दिवाने तेरे हम तो दिवाने तेरे
तुम्ही हो श्याम मेरे तुम्ही हो श्याम मेरे
मेरी आशाये यही है दिदार तेरा पाऊ ,
दिदार तेरा पाऊ तुझको गले लागाऊ .
दुनिया को हम छोड , आये है दर पे तेरे ||1||
आया हु आस लेकर झोळी मैने फैला दी ,
झोळी मैने फैला दी तेरे दर पे फैला दी .
खाली नही मै जाऊ मोहन तुम्हारे दर से ||2||
दिल मे कोई आस नही बस एक हि आस ही मिळने की
अगर न तुम मिले हुमको जमाना छोड देंगे हम .
कसम तेरी कसम प्यारे ये दुनिया छोड देंगे हम ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
Previous Post
मेरी डाली रे मटुकिया फोड़ जसोदा तेरे लाला ने
Next Post
मन के तार तुझी से बाँधे
0 Comments: