तोड़-फोडक़र मुझे बाना लो, प्रभु ! अपने मनके अनुकूल।

तोड़-फोडक़र मुझे बाना लो, प्रभु ! अपने मनके अनुकूल।




 तोड़-फोडक़र मुझे बाना लो, प्रभु ! अपने मनके अनुकूल।
रहने दो न किसी भी बाधक वस्तु-परिस्थितिको तुम भूल |

तुरंत छीन लो उस धनको, इज्जतको, जो बाधक हो अल्प।
कर दो ऐसा सारा सुख-विध्वंस, तुरंत करके संकल्प ||1||

मेरे मनमें उठे कभी यदि तनिक कहीं ऐसा अभिलाष।
जो बाधक हो इसमें, कर दो तुरंत, दयामय ! उसका नाश  ||2||

करने मत दो, हाथ-पैर-मुख-मनको ऐसा को‌ई काम।
जिससे तनिक तुम्हारी अविरत स्मृतिमें आये क्षणिक विराम ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: