
राधे का नाम है अनमोल बोलो राधे राधे,
श्यामा का नाम अनमोल बोलो राधे राधे ।
गैया भी बोले राधे, बछड़े भी बोले राधे,
दूध की धार से आवाज़ आये राधे राधे ।|1||
गोकुल में राधे राधे, मथुरा में राधे राधे,
वृन्दावन रजकण से आवाज़ आये राधे राधे ।|2||
गोपी भी बोले राधे, ग्वाले भी बोलें राधे,
कान्हा की बंसी से आवाज़ आये राधे राधे ।|3||
गंगा भी बोले राधे, सरजू भी बोले राधे,
यमुना की लहरों से आवाज़ आये राधे राधे ।|4||
भक्त भी बोलें राधे, संत भी बोलें राधे,
सांसों की तार से आवाज़ आये राधे राधे ।|5||
ढ़ोलक भी बोले राधे, झांझर भी बोले राधे,
हृदय के भीतर से आवाज़ आये राधे राधे ||6||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: