
हरि गुण गा लो,मन को सजा लो
साँवरे ठाकुर को,उसमे बिठा लो |
जिस जिस ने मोहन को अपनाया
उसी ने प्रियतम को हैं पास पाया
उनकी ही यादें गले से लगा लो ||1||
मुहब्बत में बलिदान देना हैं होता
बलिदान से ही हैं अवतार होता
सोये हुए भाग्य अपने जगा लो ||2||
'हरिदासी' गोबिन्द हैं मेरा सहारा
वो ही पतवार वो ही हैं किनारा ,
उन्ही को अपने ह्रदय में बसा लो ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: