ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन - २

रचनाकार
By -
0




ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन
वो तो गली-गली हरी गुण गाने लगी |
महलों में पली, बनके जोगन चली ,
मीरा रानी, दीवानी कहाने लगी ||

कोई रोके नहीं, कोई टोके नहीं, 
मीरा गोबिंद-गोपाल गाने लगी
बैठी संतो के संग, रंगी मोहन के रंग, 
मीरा प्रेमी-प्रीतम को मनाने लगी ||1||

राणा ने विष दिया, मानो अमृत दिया, 
मीरा सागर में सरिता समाने लगी
दुःख लाखों सहे, मुख से गोविन्द कहे, 
मीरा गोविन्द-गोपाल गाने लगी ||2||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!