कोई ऐसी सेवा सौंप मुझे श्याम जिसको मै

रचनाकार
By -
0




कोई ऐसी सेवा सौंप मुझे श्याम जिसको मै निभा सकूँ ,
हर मोड पर मिले तू और मै सिर झुका सकूँ |

होते रहे यूँ सजदे हर मोड पर तेरे ,
यूँ हाथ मेरे सिर पर हरदम रहें तेरे ,
तेरी यादों में बसेरा अपना मै बना सकूँ ||1||

कुछ भक्तो ने तेरे जग का रस्ता बता दिया ,
कितनो ने ही उस रास्ते चलकर दिखा दिया ,
सुदामा के जैसे मै भी बनकर दिखा सकूँ ||2||

परवर दीगार है तू मै  हूँ दासी  तेरी ,
नश्वर जगत में स्वामी कुछ भी नहीं हैं मेरा ,
बस इतना करदो स्वामी सबको बता सकूँ  ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!