गोविन्द गोविन्द गाओ रे भाई,

रचनाकार
By -
0


गोविन्द गोविन्द गाओ रे भाई, हरि कीर्तन में आयके  ,
जनम सफल करलो रे भाई, हरि कीर्तन में आयके |

कैसा प्यारा नाम है, गोविन्द माधव श्याम का ,
मिलता मुक्तिधाम है, हरि कीर्तन में आयके  ||1||

जिसने गाया राम नहीं, मिलता उसे आराम नहीं ,
चुपचुप रहना ठीक नहीं, हरि कीर्तन में आयके  ||2||

राम नाम रस पीजिए, मनवा राम नाम रस पीजिए।
पीकर बन गये हरि भक्त, सब हरि कीर्तन में आयके ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!