गोविन्द गोविन्द गाओ रे भाई,

गोविन्द गोविन्द गाओ रे भाई,



गोविन्द गोविन्द गाओ रे भाई, हरि कीर्तन में आयके  ,
जनम सफल करलो रे भाई, हरि कीर्तन में आयके |

कैसा प्यारा नाम है, गोविन्द माधव श्याम का ,
मिलता मुक्तिधाम है, हरि कीर्तन में आयके  ||1||

जिसने गाया राम नहीं, मिलता उसे आराम नहीं ,
चुपचुप रहना ठीक नहीं, हरि कीर्तन में आयके  ||2||

राम नाम रस पीजिए, मनवा राम नाम रस पीजिए।
पीकर बन गये हरि भक्त, सब हरि कीर्तन में आयके ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: