मैं गिरधर के घर जाऊँ।

रचनाकार
By -
0



मैं गिरधर के घर जाऊँ।
गिरधर म्हांरो सांचो प्रीतम देखत रूप लुभाऊँ |

रैण पड़ै तबही उठ जाऊँ भोर भये उठि आऊँ ,
रैन दिना वाके संग खेलूं ज्यूं त्यूं ताहि रिझाऊँ ||1||

जो पहिरावै सोई पहिरूं जो दे सोई खाऊँ  ,
मेरी उण की प्रीति पुराणी उण बिन पल न रहाऊँ ||2||

जहाँ बैठावें तितही बैठूं बेचै तो बिक जाऊँ ,
मीरा के प्रभु गिरधर नागर बार बार बलि जाऊँ ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!