मैं गिरधर के घर जाऊँ।

मैं गिरधर के घर जाऊँ।




मैं गिरधर के घर जाऊँ।
गिरधर म्हांरो सांचो प्रीतम देखत रूप लुभाऊँ |

रैण पड़ै तबही उठ जाऊँ भोर भये उठि आऊँ ,
रैन दिना वाके संग खेलूं ज्यूं त्यूं ताहि रिझाऊँ ||1||

जो पहिरावै सोई पहिरूं जो दे सोई खाऊँ  ,
मेरी उण की प्रीति पुराणी उण बिन पल न रहाऊँ ||2||

जहाँ बैठावें तितही बैठूं बेचै तो बिक जाऊँ ,
मीरा के प्रभु गिरधर नागर बार बार बलि जाऊँ ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: