बाँसुरिया फिर से बजाओ, कान्हा बाँसुरिया फिर से बजाओ

रचनाकार
By -
0


बाँसुरिया फिर से बजाओ,
 कान्हा बाँसुरिया फिर से बजाओ |
जा जा न हमको सताओ,
 राधा जा जा न हमको सताओ ||

बंसी न बाजे तो जिया मोरा डोले
जिया मोरा डोले पिया, बोली ये बोले
फिर से वही धुन सुनाओ ||1||

जा री नटखत गवालिन की छोरी
मैं न बजाऊँगा ये बाँस की पोरी
ऐसे न मुझको रुलाओ ||2||

 कान्हा तेरी मुरली में राधा की जान है
राधा तू ही तो मेरी बँसी की तान है
होंठों से बंसी लगाओ ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!