कोई देखा ना सुना तेरे जैसा तू है ऐसा मन बसिया

रचनाकार
By -
0


कोई देखा ना सुना तेरे जैसा ,तू है ऐसा मन बसिया |
दरस करा दे निज चरणों का , ओ मोहन रसिया. |

पापी लोभी कामी भी, जब दर पे आते हैं ,
आप कृपालू ऐसे, सब को पार लगाते हैं ,
कृपा वो पाते तुमसे जिसे, ठुकरा दे ये दुनियाँ ||1||

नाते सारे इस दुनियाँ में ,मतलब के कान्हा ,
तुमसे नाता बस एक सच्चा ,समझा और जाना |
भक्ति पाउँ मीरा जैसी.  जग चाहे हँसिया ||2||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!