जब से तेरी शरण मैं आया है परिवार

जब से तेरी शरण मैं आया है परिवार



धुन- स्वर्ग से सुन्दर

जब से तेरी शरण मैं आया है परिवार
ओ बाबा श्याम हमारे हो गए वारे न्यारे || 

जिसने ठिकाना तेरा हमको दिया है
एहसान भारी उसने हम पर किया है
कैसे भूलेंगे जीवन भर उसका ये उपकार || १ ||

गिरते हुए को देकर तुमने सहारा
सुखमय किया है बाबा जीवन हमारा
तभी तुम्हें हारे का सहारा कहता ये संसार || २ ||

रूठे भले ही हमसे सारा ज़माना
पर तूँ कभी ना हमको दिल से भुलाना
तेरे सिवा " सोनू " नहीं है औरों की दरकार || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: