धुन- मुझे प्यार की ज़िन्दगीमुझे श्याम अपना बनाया तुम्हीं नेभजनों

धुन- मुझे प्यार की ज़िन्दगीमुझे श्याम अपना बनाया तुम्हीं नेभजनों








धुन- मुझे प्यार की ज़िन्दगी


मुझे श्याम अपना बनाया तुम्हीं ने
भजनों की गंगा में नहाया तुम्हीं ने || टेर ||


कन्हैया लगाया तुमने ऐसा निशाना
जनम जनम का मुझको बनाया दीवाना
मुझे अपने रंग में रंगा है तुम्हीं ने || १ ||


जब जब संकट आया तुम्हीं काम आये
जब भी पुकारा , तुम दौड़े आये
जुल्मी जमाने से बचाया तुम्हीं ने || २ ||


चरणों से दाता मुझको कभी ना हटाना
डूबा " सुरेश " तो फिर हँसेगा ज़माना
तुम्हीं ने सिखाया गाना , नचाया तुम्हीं ने || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: