
धुन- मैया कुछ ना कुछ तो बोल
बाबा थोडा सा खजाना , अपने भक्तों पे लुटाना
मेरा , बेड़ा पार हो जाये , हो जाये मेरा , बेड़ा पार हो जाये || टेर ||
तेरा खज़ाना खाटू वाले , खाली ना हो जायेगा
थोड़ा सा दे दे तूँ मुझको , काम मेरा हो जायेगा
मेरा अटक गया सब काम , बाबा देना थोडा ध्यान || १ ||
नरसी भगत के खातिर तूने , खोल दिया भण्डारा
उस दिन से ही सेठ साँवरा , पड़ गया नाम तुम्हारा
जब तूँ करता भगत का कम , होता दुनियाँ में तेरा नाम || २ ||
ऐसा सौदा करने में तो , कोई भी नुक्सान नहीं
काम अगर तूँ करे किसी का , कोई भी एहसान नहीं
बाबा " बनवारी " का कहना , इकबार मान कर देखो ना || ३ ||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: