लेना न इतनी परिक्षा,कहीं टूट नहीं मैं जाऊं

लेना न इतनी परिक्षा,कहीं टूट नहीं मैं जाऊं










लेना न इतनी परिक्षा,कहीं टूट नहीं मैं जाऊं ,
टूट अगर मैं जाऊं,बिखर नहीं मैं जाऊं |






तेरे ही दम पर बाबा,मैंने कदम बढाये ,
मन ही मन में मैंने,सपने कितने सजाये ,
सपनों को क्या मैं बताऊं ,हकीकत कह न पाऊं  ||1||




अनजान बने बैठे हो,बैठे हो क्यों मुहं फेरे ,
अब तो जीवन में मेरे,श्याम करो सबेरे,
आऊं मैं दर पर तेरे,नित नये भजन सुनाऊं||2||




नादानी तेरे बालक की,माफ़ करो मेरे श्याम ,
फरमाओगे जो भी,करूँगा मैं सारा काम ,
दीदार तेरा ओ बाबा,'टीकम'हर पल चाहूँ ||3||





जय श्री राधे कृष्ण


श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: