
तर्ज़:क्या खूब लगती हो
पलकों पे बिठाऊंगा,नयनों में छिपाऊँगा ,
नज़र कहीं न लग जाये,कजरा मैं लगाउँगा ,
कजरा लगाके,कान्हा तेरी नज़र उतारूंगा || 1 ||
आयेगा जिस दिन कान्हा,घर मेरे,घर मेरे ,
मैं स्वागत में,खड़ा रहूंगा तेरे -२ ,
ले झारी,गंगा जल की,चरण धुलाऊँगा ,
चरण धुलाकर,कान्हा तुझपे चंवर डुलाऊँगा|| 2||
जागेगा भाग्य हमारा,जो आये,जो आये ,
हम बैठे हैं,मूरत दिल में बिठाये -२ ,
सपना है,एक दिन मैं,तुझको बुलाऊंगा ,
तुझको बुलाकर,कान्हा मैं हाथों से सजाऊंगा || 3 ||
आया है आज वही दिन,ओ कान्हा,ओ कान्हा ,
खुशियों से,दामन भर मेरा जाना -२ ,
नाच उठा,मन मेरा,दीप जगाऊंगा
दीप जगाकर 'टीकम',मैं भजनों से रिझाउंगा || 4 ||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: