
साँवरी सूरत पे मेरा दिल दीवाना हो गया
published on 03 अक्टूबर
leave a reply
साँवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया
मोहनी मूरत पे दिल दीवाना हो गया|
एक तो तेरे नैन तिरछे,
दुसरा काजल लगा,
तीसरा नजरे मिलाना दिल दीवाना हो गया||1||
एक तो तेरे होंठ पतले,
दुसरा लाली लगी,
तीसरा तेरा मुस्कुराना दिल दीवाना हो गया||2||
एक तो तेरे हाथ कोमल ,
दूसरा मेहँदी लगी,
तीसरा मुरली बजाना दिल दीवाना हो गया ||3||
एक तो तेरे पांव नाजुक ,
दुसरा पायल बँधी,
तीसरा घुंघरू बजाना दिल दीवाना हो गया ||4||
एक तो तेरे भोग छप्पन ,
दूसरा माखन धरा,
तीसरा खिचडे का खाना दिल दीवाना हो गया ll5ll
एक तो तेरे साथ राधा
दुसरा रुक्मण खड़ी
तीसरा मीरा का आना दिल दीवाना हो गया ll6ll
एक तो तुम देवता हो
दूसरा प्रियतम मेरे
तीसरा कृपा बरसाना दिल दीवाना हो गया ll7ll
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: