|| शिव वन्दना ||

|| शिव वन्दना ||



धुन- एक प्यार का नगमा है



शिव भोला भाला है , देवों में निराला है
नित फेरो मन मेरे इस नाम की माला है
हरी ॐ नमः शिवाय || 



नित नाम जपे जा तूँ , अभिमान तजे जा तूँ
विश्वाश पे इसके तूँ , तेरा काम किये जा तूँ
पग पग पे सम्हालेगा , ये डमरुवाला है || १ ||



शिव ओम शिव कह करके , इस जग में जिये जा तूँ
निन्दा न तूँ कर किसी की , अमृत को पिये जा तूँ
गिरते को उठाते हैं , बन के रखवाला है || २ ||



भूतों के भूत है ये , महादेव कहलाता है
भगतों को अपने ये , स्वर्गलोक पहुँचाता है
इसको जो याद किया , पड़े यम से न पाला है || ३ ||



फ़रियाद सुनाओ इसे , ये पूरी करता है
मत सोच करो बन्दे , ये सुखमय करता है
विश्वाश रखो प्यारे , करे मन में उजाला है || ४ ||





जय श्री राधे कृष्ण
 श्री कृष्णाय समर्पणम्



Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: