
धुन - मुझे मिल गया मन का मीत
तेरी कृपा से ही श्याम , आज शुभ दिन आया है
मैं करता तुम्हें प्रणाम , आज शुभ दिन आया है ||
मैंने तुमसे अरजी करी
तुमने मेरी झोली भरी
मेरी आस पुरादि श्याम , आज शुभ दिन आया है || १ ||
मैंने तुम्हारा नाम लिया
तुमने दामन थाम लिया
मेरे सगरे सुधारे काम , आज शुभ दिन आया है || २ ||
सिर पर तेरा हाथ रहे
" रवि " कहता तूँ साथ रहे
यही चाहूँ सुबह शाम , शुभ दिन आया है || ३ ||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: