राधे तेरे चरणो की गर धूल जो मिल जायेबाबा तेरी

 राधे तेरे चरणो की गर धूल जो मिल जायेबाबा तेरी








 राधे तेरे चरणो की गर धूल जो मिल जाये




बाबा तेरी किरपा से,कान्हा तेरी किरपा से

फल फूल रहा हूँ मैं

तेरी रहमत को क्यूं, यूं भूल रहा हूं मैं |



तूने इतना दिया मालिक,झोली मे समाये ना
फिर भी माँगता ही जाता,मुझे लाज अब आये ना ||1||



जब मन मेरा भटका है,तूमने बतलाया है
क्यूं भाग रहा प्यारे, क्यूँ तु भरमाया है ||2||



दूजा तुमसा नही,दयालु इस जग में
मुझे गर्व है इसका,तुम हो मेरी किस्मत में ||3||



ये सांसे तो बाबा(कान्हा),तेरी ही बदोलत दे
'आशू' तेरा भजन करे, ईतनी तो मोहलत दे ||4||




जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: