
पाप किए जा या पुण्य किए जा,
फैसला ये अपना तू आप किए जा|
जो भी करता है तेरी बुराई,
उस बुराई में तेरी भलाई,
बर्दास्त किए जा ||1||
जग में कर ले तू सब से भलाई,
इस भलाई में तेरी कमाई,
विश्वास किए जा ||2||
संतो ने ज्ञान का रास्ता दिखाया,
सच्चे प्रभु का दर्शन पाया,
याद किए जा||3||
विष का प्याला पिया मीराबाई,
उसकी गिरधर ने लाज बचाई,
विश्वास किए जा||4||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: