हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा ,हरि के भजन बिन

हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा ,हरि के भजन बिन








हरि का भजन करो 
हरि है तुम्हारा ,
हरि के भजन बिन -२ 
ना ही गुजारा |






हरि नाम से तेरा काम बनेगा,
हरि नाम ही तेरे साथ चलेगा ,
हरि नाम लेने वाला, हरि का है प्यारा ||1||




कोई कहे राधे शाम ,
कोई कहे सीता राम 
कोई गिरधर गोपाल ,
कोई राधा माधव लाल 
वही हरि दीन बंधु ,
वही हरि करुणा सिंधु नमो बारम्बारा ||2||


जय श्री राधे कृष्ण

    श्री कृष्णाय समर्पणम्



Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: