मुझको प्रभु ले के जग में तू आयातेरा शुक्रिया है

मुझको प्रभु ले के जग में तू आयातेरा शुक्रिया है





मुझको प्रभु ले के जग में तू आया

तेरा शुक्रिया है , तेरा शुक्रिया है



माता पिता का दिया प्यार मुझको

देता है आदर जो संसार मुझको

ये सब है प्रभु मेरे तेरी ही माया ||1||



 दी तेज बुद्धि ,व सोच भी प्यारी

बड़ी चीज़ दी मुझको भक्ति तुम्हारी

बहुत ही गुंणों से है मुझको सजाया ||2||



 दिए अंग पूरे मुझे इतने प्यारे

कि सुन्दर हैं वो ,इक से इक बढ के सारे

मुझे लाखों लाखों से सुन्दर बनाया ||3||



है दुखों कि धुप में थोडा जलाया,
,तो सुखों कि भी दी , बहुत तूने छाया

तभी तो धवन है शरण तेरी आया ||4||






जय श्री राधे कृष्ण




श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: