
इस कन्हैया से दिल लगाना कोई मजाक नहीं,
उसे आवाज दे के बुलाना कोई मजाक नहीं।
तुमने औरों के घर तो जलते देखें होगें,
पर अपना घर आप जलाना कोई मजाक नहीं ।।1 ॥
औरों पे ऊंगली उठाना तो सहज होगा,
पर सबकी बातें सह लेना कोई मजाक नहीं ॥ 2 ॥
माला करना पूजा करना तो अच्छा है,
लेकिन वृन्दावन बस जाना कोई मजाक नहीं ॥ 3 ॥
इस सांवरिया से कोई प्रीत करे ना,
यह ऐसो निठुर अधिक मनमोहन,
अरी मार तो दें पर प्राण हरे ना ॥ 4 ॥
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: