
जब जब आये प्रभु धरा पर
शक्ति भी उन संग आई
प्रभु बने हैँ श्याम सुन्दर और
शक्ति राधिका समाई|
प्रभु बने हैँ गोप ग्वाल यहां
भूल गए ठकुराई
प्रेम मयी किशोरी जू संग
लीला जगत दिखाई ||1||
ब्रजमण्डल के प्राण कृष्णचंद
आत्मा राधा बन आई
ले मुरली तेरो नाम राधिका
नाचे कृष्ण कन्हाई ||2||
श्री कृष्ण हैं प्रेम पुजारी
श्री राधे की शरणाई
राधे राधे रटे जो की
पीछे चलें कुंवर कन्हाई ||3||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: