
एक आस लिए राधे, तेरी चौखट पे है आना |अब हाथ
एक आस लिए राधे, तेरी चौखट पे है आना |
अब हाथ थाम के मेरा , ले जाना बरसाना ||
कुछ और नही अब तो, चाहत इस दिल की |
बस प्यार तेरा राधे, मुझको है अब पाना ||1||
तुझे देखने की दिल में, इक प्यास सी जगी है |
मेरी चाहतों को राधे, अब तुम न ठुकराना||2||
है और नही कोई, अब मीत मेरा जग में |
तेरा दर ही है राधे, अब मेरा ठिकाना ||3||
मेरे गीत में तुम्ही हो, संगीत में तुम्ही हो |
है प्रीत तेरी जिससे, बन गया अफ़साना ||4||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: