
किशोरी यही अभिलाषा मेरीबनूं तेरो चरणन की चेरीस्वामिनी यही........तेरो चरणन
किशोरी यही अभिलाषा मेरी
बनूं तेरो चरणन की चेरी
स्वामिनी यही........
तेरो चरणन नित नित दबाऊँ
श्यामा दासी तेरो मैं कहाऊँ
मोहे निज शरण लीजो स्वामिनी
अब करो नहीं जी कोई देरी ||1||
तेरे महलन करूँ मैं बुहारी
मेरी इक बरसाने वारी
मेरी विनय मान लो राधे
कौन पकड़े बांह तुम बिन मेरी ||2||
रंग रंग के पुष्प चुन लाऊँ
तेरो कुञ्ज स्वामिनी सजाऊँ
श्री चरणन की रति पाऊँ
नहीं करो तुम देर बहुतेरी ||2||
तेरी निरखूं नित नित अटारी
चरणन रख लीजो मोहे प्यारी
दया दृष्टि करो मेरी स्वामिनी
मेरी बिगरी दियो जी निबेरी ||3||
श्यामा करो नित अपनी दासी
कीजो जग जंजाल सों निकासी
मोहे अपनी कीजो श्यामा प्यारी
बड़ी भोरी है श्यामा मेरी ||4||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: