घूंगर वाले बाल तेरी ठोड़ी में हीरा लाल।सावरे क्या कहना

घूंगर वाले बाल तेरी ठोड़ी में हीरा लाल।सावरे क्या कहना



घूंगर वाले बाल तेरी ठोड़ी में हीरा लाल।
सावरे क्या कहना -2


गल वैजयंती माल चले तु टेढ़ी मेढ़ी चाल।
सावरे क्या कहना।






होटों पे मुरली सोहे।
भक्तों के मन को मोहे।
रूप तेरा सावरे।।।


ओ तीखी अदाएं तेरी तिरछी निगाहे ।
तेरी हम बावरे।
सोलह सा सृंगार श्याम तोहे देखु बारम्बारll1ll




जादू चलाया तूने बनाया।
तूने हम तेरे हो गए।
ओ सावली सलोनी प्यारी चंचल
छबि है न्यारी चितवन में खो गए।
तन मन दु मैं वार कन्हैया लेउ नजर उत्तारll2ll




फूलो का हार तेरा हर्ष ये श्रृंगारतेरा ।
नयनों को लुभा गया,
साँवले दिलदार तेरा ,अजब है खुमार है तेरा ,


भक्तों पे छा गया।
भूले होश हवास ओ कान्हा मैं भी बन गया दास ll3ll









जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्_

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: