बाँके बिहारी से , कुंज बिहारी सेरास बिहारी से श्याम से

बाँके बिहारी से , कुंज बिहारी सेरास बिहारी से श्याम से








बाँके बिहारी से , कुंज बिहारी से

रास बिहारी से 

श्याम से नैना लड़ गये ,

श्याम से नैना लड़ गये |




छवि देखी ऐसी वृन्दावन
या रसिया मेरो मन भावन
वो तो मोर मुकुट पर अड़ गये
अड़ गये अड़ गये अड़ गये
श्याम से नैना लड़ गये ll1ll




नैनो में मैंने तेरी सूरत समायी
कैसे भूल जाऊँ श्याम तेरी याद आयी
बंशी के पीछे पड़ गये
वो तो पड़ गये पड़ गये पड़ गये
श्याम से नैना लड़ गये ll2ll




ऐसा क्यूँ प्यारे मुझपे जादू टेरे
मोटे मोटे नैना तेरे छोटे नैना मेरे
फिर भी न् जाने कैसे लड़ गये
वो तो लड़ गये , लड़ गये, लड़ गये

श्याम से नैना लड़ गये ll3ll







जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

post written by:

Related Posts

0 Comments: