साँवरे को दिल मैं बसा कर तो देखो दुनिया से मन को हटा कर तो देखो

साँवरे को दिल मैं बसा कर तो देखो दुनिया से मन को हटा कर तो देखो








साँवरे को दिल मैं बसा कर तो देखो
दुनिया से मन को हटा कर तो देखो
बड़ा ही दयालु है बाँके बिहारी 
एक बार वृन्दावन आ कर के तो देखो 




बाँके बिहारी भगतों के दिलदार ,

सदा लुटाते हैं कृपा के भंडार।

मीरा ने जैसे गिरधर को पाया
प्याला ज़हर का अमृत बनाया
तुम अपनी हस्ती मिटा कर तो देखो
इक बार वृन्दावन आकर तो देखो||1||




तेरी पल में झोली वो भर देगा
दुःख दर्द ज़िन्दगी के वो हर लेगा
चोखट पे दामन फैला कर तो देखो
इक बार वृन्दावन आकर तो देखो।|2||




श्याम बिना तेरा कोई ना अपना
ये दुनियां है सब झूठा सपना
नज़रो से पर्दा हटा के तो देखो
इक बार वृन्दावन आकर तो देखो||3||






जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: