सत्संगति से प्यार करना सीखो जी, जीवन का उद्धार करना सीखो जी

सत्संगति से प्यार करना सीखो जी, जीवन का उद्धार करना सीखो जी








सत्संगति से प्यार करना सीखो जी, 

जीवन का उद्धार करना सीखो जी  |




यह जग मोहन नित्य का सपना ,

नहीं  कोई गैर नहीं कोई अपना,
सत्य असत्य विचार करना सीखो जी ||1||




हरी का भजन नित्य प्रति कीजे

अंतःकरण शुद्ध कर लीजै
प्रभु से साक्षात्कार करना सीखो जी ll3ll




भिक्षु कहे सुनो मन मेरो,

नर तन भव वारिधि बन मेरो,
अब भव से बेडा पार करना सीखो जी ll4ll










जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

post written by:

Related Posts

  • Nain mila kar mohan so नैन मिला कर मोहन सो वृषभानू लली मन मे मुस्कानी भौह मरोड़ के दूसरी ओर कछू वह घूंघट मे शर्मानी …
  • Sharifo me koi chor nhi hotaएक शायरी अपने ग्र…
  • Jo muskura raha haiजो मुस्कुरा रहा ह…
  • He kanha aap hi toh is deen ke adhar hai हे कान्हा आप ही तो, इस दीन के आधार हैं टकटकी लगाये देखूँ , कँहा साँवले सरकार हैं । राह पलकों से ब…

0 Comments: